ज़ायोनी सेना ने गज़्ज़ा मे साल भर से अधिक समय से लगातार जनसंहार मचाए हुए है। गज़्ज़ा पर ज़ायोनी सेना के ताज़ा हमलों मे कम से कम 70 लोग शहीद हो गए है।
गज्जा मे हुए हालिया हमलों को लेकर चिकित्सकों ने जानकारी दी है। उनके अनुसार, दक्षिणी गज्जा के खान यूनुस और रफ़ह शहरों के साथ-साथ उत्तरी बेते लाहिया में कई घरों को निशाना बनाया गया। हालांकि, अभी तक कुल मौतों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह-सुबह गज्जा के उत्तर और दक्षिण में हुए इन हमलों में 70 से अधिक लोगों की जान चली गई।
आपकी टिप्पणी